
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर के पास स्थित रामकी फैक्ट्री में नष्ट करने की योजना का विरोध जोर पकड़ रहा है। अब इस विरोध को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का भी समर्थन मिल गया है।.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले पर गंभीरता से पुनर्विचार की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर के अधिकारियों से चर्चा करके इस प्रक्रिया पर रोक लगाने और न्यायालय से इस विषय पर पुनर्विचार की अपील की जा सकती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पीथमपुर की जनता के विचारों और चिंताओं को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। ज्ञात हो कि भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से 377 मीट्रिक टन खतरनाक कचरे को हटाने का काम शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर बंद पड़ी फैक्ट्री के कचरे को निपटान के लिए भोपाल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 250 किमी दूर इंदौर के पास पीथमपुर ले जाया जाएगा।
toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor