
शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था के तत्वावधान में 30 नवंबर को खजराना गणेश मंदिर में शुभ एवं लाभ प्रतिमा का 17 वां स्थापना दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में लंबोदर परिवार के अभिषेक पूजन के साथ की जाएगी। खजराना गणेश मंदिर में होने जा रहे इस अद्भूत आयोजन पर शहर के भक्तों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी शामिल होंगे। महोत्सव के तहत खजराना गणेश मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी चुनरियों, फूलों व 3डी लाईट से सजाया जाएगा एवं आने वाले भक्तों को स्वच्छता अभियान के साथ ही इन्दौर शहर को ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने के लिए भी सभी भक्तों को प्रेरित किया जाएगा। शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं सचिव महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में होने वाले स्थापना दिवस समारोह में इस बार लंबोदर को चांदी के डेढ़ दांत भेंट किए जाएंगे साथ ही खजराना गणेश को छप्पन भोग लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष स्टैंड पर छप्पन भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खजराना गणेश के मुख्य पुजारी मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट के सान्निध्य में लंबोदर के परिवार का जड़ी बूटियों और फलों के रस से अभिषेक व पूजन किया जाएगा। वहीं शाम को 6 बजे श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग व महाआरती विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में की जाएगी। महोत्सव में इन्दौर शहर के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel