इंदौर की खबरें एक झलक में (08/03/25)

  • महापौर की सख्ती के बाद निगम के खाते में आए 7 लाख 85 हजार रुपए, हनी सिंह के कार्यक्रम के आयोजकों ने जमा कराए पैसे

  • आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, पुलिस कमिश्नर इंदौर ने नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ किया बैठक का आयोजन

  • महापौर द्वारा द्रविड़ नगर जोन कैश काउंटर का अवलोकन, नेशनल लोक अदालत के संबंध में करदाताओं से की चर्चा

  • इंदौर मेट्रोपॉलिटिन रीजन (आईएमआर) प्लान को जल्द ही दिया जायेगा अंतिम रूप, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक

  • प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, बोले पी.नरहरि

  • रुकमा देवी स्कूल ग्राम मोरोद हाट तहसील खुडैल जिला इंदौर के बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ी, बस उतरी नाले में, बच्चों को मामूली चोट

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *