लालबाग पैलेस में 28 नवंबर से प्रारम्भ हुए पांच दिवसीय सेवा मेले में शनिवार 30 नवंबर को बागेश्वरधाम पिठाधिश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आएंगे। वे दोपहर 12 बजे हिंदू युवा सम्मेलन में हजारों युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन संस्कृति के साथ ही रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर अपने उदगार देंगें।
निवेदक
जवाहर मंगवानी
प्रचार प्रमुख
हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान