

गोपाल मंदिर में एनआरआई सम्मेलन के दौरान अतिथियों की पिकनिक मनाई गई थी। कैटरिंग और खाना भी परोसा गया था। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अतिथियों की मेजबानी की और स्वयं भी वहाँ भोजन किया। कांग्रेस के नेता पिंटू जोशी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारियों के लिए कोई नियम नहीं और सारे नियम-दंड सिर्फ़ जनता के लिए ही है।
https://polreskedirikota.id/ slot gacor