गृह ज्योति योजना के लिए मालवा निमाड़ में दी 1700 करोड़ की सब्सिडी

राज्य शासन की महत्वपूर्ण अटल गृह ज्योति योजना का मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रभावी क्रियान्वयन कर प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को लाभान्वित कर रही है। एक वर्ष के दौरान मालवा और निमाड़ के उपभोक्ताओं के करीब साढ़े तीन करोड़ बिजली बिलों पर 1700 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इन उपभोक्ताओं को प्रतिमाह प्रति बिल 570 रूपए तक की सहायता दी गई है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आम उपभोक्ताओं की मदद के लिए शासन कृत संकल्पित हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गृह ज्य़ोति योजना का इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, आगर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रति माह 29 से 34 लाख उपभोक्ता एवं औसतन 31 लाख उपभोक्ता योजना का लाभ ले रहे हैं। इन उपभोक्ताओं को प्रति बिल 570 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की गई है। वर्ष में करीब साढ़े तीन करोड़ बिलों पर 1700 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि बारह माह के दौरान इंदौर जिले में सबसे ज्यादा पचास लाख बिलों पर सब्सिडी दी गई है। इसके बाद उज्जैन, देवास, धार, खरगोन जिलों में 30 से 40 बिलों पर गृह ज्योति योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान की गई है। अन्य जिलों में 8 लाख से 25 लाख बिलों पर सब्सिडी प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि दैनिक पांच यूनिट घरेलू खपत एवं तीस दिनों के अंतराल से अधिकतम 150 यूनिट खपत वाले इस योजना की पात्रता में आते हैं। इन्हें प्रथम सौ यूनिट तक बिजली मात्र सौ रूपए में प्रदान की जाती है। प्रत्येक बिल पर सब्सिडी की राशि का स्पष्ट उल्लेख होता है। उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि के अतिरिक्त बिल राशि की ही भुगतान करना होती है।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *