पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को अब शुक्रवार को भी चलाया जायेगा। वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार 52965/52966 पातालपानी-कालाकुंड–पातालपानी हेरिटेज ट्रेन 02 अगस्त, 2024 से प्रति शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के ठहराव और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/