
दुनिया में धन, स्वास्थ्य, पैसा या शक्ति सबसे महत्वपूर्ण नहीं हैं। सबसे महत्वपूर्ण है, विचार या आइडिया। हर विचार का एक समय होता है और जब वह समय आ जाता है तो उस विचार को क्रियान्वित करने से कोई नहीं रोक सकता। जब भी आपके मन में कोई आइडिया आए तो उसे क्रियान्वित करने में अपनी पूरी शक्ति लगा दें। एक दिन आप देखेंगे कि आपके उस आइडिया को न केवल सफलता मिली है बल्कि दूसरों ने भी अपने जीवन में उससे प्रेरणा लेना शुरू कर दिया है। दुनिया के सारे महत्वपूर्ण आविष्कार, परिवर्तन, बदलाव और क्रांतियाँ इसी आइडिया या विचार का परिणाम रही हैं। उक्त विचार रेनेसां यूनिवर्सिटी के चांसलर सीए स्वप्निल कोठारी ने व्यक्त किए। वे सत्र 2024 के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ समारोह में उद्बोधन दे रहे थे। स्वप्निल कोठारी ने आगे कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति की यात्रा के दौरान अगर आपके जीवन में कोई टूटन आए, असफलता, अवसाद, कोई लो फेज़ आए या आपका उपहास या तिरस्कार किया जाए तो उस टूटन से प्राप्त ऊर्जा को अपनी शक्ति बनाएँ, क्योंकि कोई अणु भी जब टूटता है तो अणु बम बनता है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के इन दिनों में आप अपने चहुमुखी विकास के लिए प्रयास कीजिए, पढ़ाई के साथ-साथ शोध, खेल, संगीत, साहित्य और अन्य विधाओं में भी अपने आप को इनवॉल्व कीजिए ताकि आपके भीतर छिपी क्षमताओं से आप स्वयं परिचित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमिश्नर (पीएचई) श्री पी. नरहरि ने कहा कि स्टूडेंट्स को फोकस्ड होना चाहिए और रील्स की बजाए उन्हें रियल लाइफ पर अपना ध्यान देना चाहिए। जिससे वे अपने करियर के साथ-साथ एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बन सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पर्यटन विभाग के एमडी श्री टी. इलैयाराजा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को कहा कि प्रशासनिक शक्तियों का उपयोग सदैव बेहतर समाज के निर्माण के लिए करना चाहिए। कई बार लिए गए कड़े निर्णयों के दौरान प्रारंभिक विरोध सामने आता है, किंतु अगर आपकी मंशा औऱ नीयत साफ हो तो समाज आपके साथ खड़ा हो जाता है। उद्बोधन के पश्चात अतिथियों ने छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समुचित जवाब भी दिए। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती-पूजन एवं सरस्वती वंदना से की गई। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति-चिन्ह एवं तुलसी का पौधा भेंट किया गया। इस दीक्षारंभ समारोह में नवांगतुक छात्रों के साथ कई पालकगण , डायरेक्टर रवि कोठारी, श्रीमती सरोज कोठारी, संस्कार शर्मा, दिव्यादित्य कोठारी, कुलपति डॉ. राजेश दीक्षित, रजिस्ट्रार डॉ. अमित हसीजा सहित विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मैंबर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रोफेसर प्रखर श्रोती ने किया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor