वित्त आयोग का इंदौर भ्रमण 7 मार्च को

सोलहवें वित्त आयोग का इन्दौर भ्रमण 7 मार्च को प्रस्तावित है। आयोग के दल में अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया सहित आठ सदस्य रहेंगे। आयोग के सदस्य इंदौर में देवगुराड़िया स्थित बॉयोगैस प्लांट का भ्रमण करेंगे और इसके पश्चात पीथमपुर में एस.ई.जेड. का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात ओंकारेश्वर का भ्रमण भी आयोग द्वारा किया जाएगा। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, डीआईजी ग्रामीण श्री निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती हितिका वासल, नगर निगम कमिश्नार श्री शिवम वर्मा, कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर खंडवा श्री ऋषभ गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भ्रमण की संपूर्ण व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ.अरविंद पनगढ़िया, सदस्य सर्वश्री अजय नारायण झा, श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्याकांति घोष, श्री ऋत्विक पांडे, श्री के. के. मिश्रा और श्री कुमार विवेक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *