
वरिष्ठ पत्रकार एवं हैलो हिंदुस्तान समूह के प्रधान संपादक प्रवीण शर्मा के पिताजी श्री मन्नालाल जी शर्मा का मंगलवार रात देहावसान हो गया। वे 86 वर्ष के थे व कुछ समय से अस्वस्थ थे। वे संस्कृत के सेवानिवृत शिक्षक थे। अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास अमझेरा से देवी जी मुक्तिधाम के लिए 19 फरवरी 2025 बुधवार को दोपहर 12.30 बजे निकलेगी।