
अपने संसाधनों को हाईटेक करते हुए इंदौर पुलिस जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ड्रोन से लैस होने वाली है। इसके लिए अफसरों ने एक निजी ड्रोन कंपनी से संपर्क साधा है। बताया जा रहा है कि एआई से लैस ड्रोन सिस्टम से पुलिस कॉलोनियों की गश्त, बायपास पर होने वाली घटनाएं, फार्म हाउस, पब, बार व देर रात तक नशाखोरी करवाने वाले ढाबे व रेस्टोरेंट पर विशेष नजर रख सकेगी। एडि. डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि हम ऐसे ड्रोन लेने की तैयारी में हैं, जिनसे हम विशेष तौर पर नाइट में होने वाली घटनाओं, देर रात तक खुले रहने वाले पब-बार रेस्टोरेंट, फार्म हाउस व ढाबों की सुपर मॉनिटरिंग कर सकें। इसे लेकर इंदौर की एक निजी ड्रोन संचालन करने वाली कंपनी से चर्चा हुई है। उनके प्रेजेंटेशन देखे हैं। जल्द ही बायपास इलाके में हम इसका ट्रायल रन शुरू होगा।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel