
इंदौर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने टेंडर को मंजूरी दे दी है और 2027 तक काम पूरा होने की संभावना है। इंदौर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान रेल सेवाएं प्रभावित न हो इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने महू एवं लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को तैयार करने एवं सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों से कहा है ताकि ट्रेनों के परिचालन में आसानी हो। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि महू एवं लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ही अधिकतर ट्रेनों का संचालन होगा इसलिए इन दोनों स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने का काम पहले से ही जारी है ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के नए रेलवे स्टेशन का वर्चुअल भूमिपूजन किया था। एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन इंदौर के आने वाले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए बनने वाले रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से 10 गुना ज्यादा होगा। साथ ही, यहां से एक लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन ट्रैवल कर पाएंगे और 500 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह भी होगी। साथ ही, इंदौर स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे और रोजाना की बिजली जरूर का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से ही आएगा। नया स्टेशन आधुनिक होगा और यहां पर 26 लेफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor