
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है की श्रीमान बगदुलालजी एवं पारसमल जी के भाई, श्री हिम्मत लाल जी के काकासा, प्रवीण, सरोज, सुनील एवं विकास के पिताजी, दीपक, आशीष, चेतन, राहुल, आयुष, भूमि, विरल, शाईवि एवं शारव के दादाजी, श्री नरेंद्र जी सुराणा के ससुर जी, देशना के नाना जी श्री डॉ. निर्मल कुमार जी जैन (मुरडिया) का आज दिनांक 10 जुलाई बुधवार को अरिहंत शरण हो गया है। जिनकी शव यात्रा आज दिनांक 10 जुलाई बुधवार को उनके निज निवास 12 सुनील नगर (वंदना नगर) के पास से शाम 4:00 बजे तिलक नगर मुक्तिधाम को जाएगी।
शोकाकुल:
प्रवीण, सुनील एवं विकास मुरडिया एवं मुरडिया परिवार