महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव और विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने विश्राम बाग के समीप आम जनता हेतु संचालित व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किए जाने वाले, रिन्यूएबल एनर्जी पर आधारित सोलर बेस, फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन चार्ज हो सकेंगे। दो चार्जर के माध्यम से एक समय में पांच वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। फास्ट चार्जिंग हेतु वाहन चालक को प्रति यूनिट 18/- रु एवं स्लो चार्जिंग हेतु प्रति यूनिट 15 /- रु भुगतान करना होगा। इसके साथ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी रहेगा, जिसमें कुल 8 बैटरी है। वाहन द्वारा प्रति मिनट अंतराल में बैटरी रिप्लेस कर रिफिल की जा सकेगी। यह चार्जिंग स्टेशन सतत सीसीटीवी निगरानी में रहेगा। बैटरी स्वैपिंग स्टेशन में कुल 8 बैटरी है।
स्टेशन का संचालन “Zivah International Pvt Ltd” द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री राकेश जैन, गणमान्यजन सहित एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आई ए एस श्री दिव्यांक सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।