महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के प्रगति नगर जोन कार्यालय में जन सहयोग से निर्मित वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण 24 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा शाम 6 बजे किया जाएगा, इस अवसर पर नगर के सभी जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित रहेंगे, मूर्ति के आधार को वीर सावरकर द्वारा लिखी गई किताबों की शक्ल में तैयार किया गया है। कार्यक्रम में वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर भी उपस्थित रहेंगे।