
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर आये। वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधे कनाड़िया स्थित स्नेहजीव पैराडाईज गार्डन पहुंचे। यहां वे जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवदम्पत्ति बंकिम-वसुधा को शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री वी.डी. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।