अंतिम यात्रा

स्व‍. श्री मोहन लाल तोलानी (मोती प्रेस वाले) के सुपुत्र, स्व. श्री मेठाराम, स्व. श्री गुरुबक्शलाल, उदय कुमार, प्रतापराय, स्व. श्री मनोहरलाल तोलानी के भतीजे, स्व. श्री कन्हैयालाल, वासुदेव, रमेशलाल के बड़े भाई साहब, नीरज तोलानी के पूज्य पिताजी, परमानन्द तोलानी, सुरेश तोलानी, अमित, विशाल के चचेरे भाई, स्व. श्री डीलाराम ठाकुर, श्री बसन्त कुमार वीरानी, श्री जयरामदास तलरेजा के साले साहेब, श्री सुधीर मोटवानी, श्री राकेश हीरानी के ससुरजी श्री ध्रुव कुमार तोलानी का स्वर्गवास दिनांक 24/10/24 को हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा (शवयात्रा) दिनांक 25/10/24, शुक्रवार सुबह 11 बजे निवास 40, काटजू कालोनी इन्दौर से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी ।

शोकाकुल : तोलानी परिवार

फर्म : मोहन पैकेजिंग प्रिंटर्स
गुरुकृपा इंडस्ट्रीज

पूज्य लाड़काना सिंधी पंचायत, इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *