नगरीय विकास को समर्पित सर्वस्पर्शी बजट, बोले पुष्यमित्र भार्गव

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन जी ने जो बजट प्रस्तुत किया है वह भारत के “GYAN” गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति के साथ साथ माध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का विजन डॉक्युमेंट् है।
महापौर भार्गव ने कहा कि केंद्रीय बजट सभी वर्गों, उपक्रमों और सेक्टरों को ध्यान में रखते हुए 10 क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रावधान किए गए हैं, जिसमें कृषि विकास, ग्रामीण सम्पन्नता, समावेशी विकास, विनिर्माण को बढ़ावा, एमएसएमई को सहायता, रोजगार द्वारा विकास को बढ़ावा, जनता अर्थव्यवस्था, नवाचार में निवेश, ऊर्जा आपूर्ति, निर्यात और नवाचार को बढ़ावा जैसे सभी क्षेत्रों में प्रावधान किए गए हैं, जो 2047 के विकसित भारत की नींव को और मजबूत करेंगे। महापौर भार्गव ने कहा कि बजट में नगर पालिका सेवाओं, शहरी भूमि आयोजना से संबंधित शहरी क्षेत्र सुधार करने संबंधित प्रावधान से नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा। शहरी चुनौती निधि के अंतर्गत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने से शहरों का सृजनात्मक पुनर्विकास और जल एवं स्वच्छता के प्रस्तावों को कार्यान्वित करने की शक्ति बढ़ेगी। विकास और नवाचार पहलों के लिए भी बजट में 20000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे युवाओं को अवसर उपलब्ध होंगे। नई कर नीति में 12 लाख रुपये आय पर कोई इनकम टैक्स देय नहीं होगा, इस निर्णय से मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिलेगी। उनकी बचत में वृद्धि होगी। यह भारत के हर वर्ग खास कर गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण वाला बजट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *