इंदौर में निकल रहे अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में असामाजिक तत्वों की भी झांकी देखने को मिल गई। सामने आए वीडियो के मुताबिक जेल रोड के नॉवेल्टी मार्केट के पास लगे मंच पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले और जमकर मारपीट हुई, वहीं मंच को भी तोड़ दिया गया।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/मंच के सामने दिखी अलग ही झांकी !
