
शौकीनों के शहर इंदौर में पिछले दिनों बेंटले कंपनी की 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई है। इस कार को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में ही 90 लाख चुकाए गए हैं। दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा और सुविधा के हर फीचर मौजूद हैं। लंदन से विशेष ऑर्डर पर तैयार यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस कार को इंदौर के उद्योगपति तपन अग्रवाल ने कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है। इस कार का नंबर एमपी09-डीजे-8000 है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है। टैक्स आदि खर्च मिलाकर इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 7 करोड़ रुपए होगी। श्री अग्रवाल के कार कारवां में 15 लक्जरी कारें शामिल हैं। इनमें रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कारें शामिल हैं। ये सभी कारें विदेशों से भारत मंगवाई गई हैं। इन सभी कारों का एक सा नंबर 8000 ही है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor