नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा के संयुक्त तत्वावधान मे इंदौर के अभिनव कला समाज सभागार मे 124 घण्टे सतत गायन के कार्यक्रम का शुभारम्भ म.प्र. के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय ने की। विशेष अतिथि के रूप में टी-सीरिज के संगीतकार तरुण बाथरे, भाजपा नेता चंदू राव शिंदे, समाजसेवी योगेन्द्र महंत, वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी एवं अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इंदौर महान गायकों की जन्म और कर्म स्थली रहा है। इंदौर अब विभिन्न कीर्तिमानों के लिए भी जाना जाता है। प्रसन्नता की बात है कि 124 घंटे अनवरत गायन का कीर्तिमान भी इंदौर से बनने जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष दीपक पाठक एवं संरक्षक रेखा रावल ने बताया कि समारोह में हर उम्र के 500 नए एवं स्थापित गायक कलाकार अपनी पसंद के गीत कराओके ट्रैक पर गाएंगे। इस अवसर पर 124 सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया जायेगा। गायन के क्षेत्र मे नए-नए कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने हेतु केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा हमेशा प्रयासरत रहता है। इस आयोजन को संगीत सेवा सहारा और केकेसी क्लब के फेसबुक पेज से ऑनलाईन प्रसारित किया जायेगा। दुनियाभर से आनलाईन जुड़ने वाले गायक को लिंक के माध्यम से जुड़ना होगा। आयोजन मे किसी भी प्रकार के गीत को आप अपनी पसंद अनुसार गा सकेंगे। अतिथियों का स्वागत मनीष पगारे, अजय डाबी, दीपक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा एवं ओमप्रकाश भारती ने किया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor