
व्यय प्रेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंको से किये गए संदेहजनक समस्त लेन देन एवं बैंक खातों से राशि 10 लाख रूपये से अधिक के समस्त प्रकार के बैंक व्यवहार की जानकारी प्रतिदिन संकलित होगी। इस संबंध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में जानकारी बैंकों से प्राप्त एवं एक्जाई कर प्रतिदिन ईमेल पर निर्वाचन के संबंध में गठित व्यय लेखा शाखा एवं आयकर विभाग के ईमेल पर भेजना सुनिश्चित करें।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot