
इंदौर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिशा निर्देशानुसार युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये रोजगार, स्व-रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले के दौरान जहां एक ओर युवाओं और महिलाओं को व्यापार और उद्योग स्थापना के लिये 11 करोड़ रूपये का लोन दिया गया, वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कंपनियों में 176 युवाओं को नौकरी भी दिलायी गई। यह मेला कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश के सभागृह में स्व-रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसी तरह जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 504 हितग्राही द्वारा भाग लेते हुए पंजीयन कराया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 97 हितग्राहियों को कुल 927 लाख रूपये का हितलाभ बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही विभाग की अन्य योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 150 लाख का हितलाभ भी दिया गया। विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओ में 7 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये की राशि भी दी गई। उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में आयोजित रोजगार मेले में कुल निजी क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन्होंने साक्षात्कार लेकर 176 युवाओं, महिलाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिये किया। उक्त रोजगार मेले में कुल 296 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। मेले का समापन समारोह अपर संचालक उद्योग श्री एच.आर. मुझाल्दा, लघु उद्योग भारती के श्री शिवनारायण शर्मा, पोलोग्रगाउण्ड औद्योगिक संगठन के श्री धनंजय चिंचालकर, एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश के श्री नवीन धुत की उपस्थिति में किया गया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet