हर चुनाव के दौरान पूरे नेहरू स्टडियम में गूंजती है सुनयना शर्मा और लिली डाबर की आवाज

चुनाव भले ही नगर निगम का हो विधानसभा का हो या लोकसभा का हो पूरे नेहरू स्टेडियम में दो महिलाओं की आवाज हमेशा गूंजती है वह है स्कूल शिक्षा विभाग की शिक्षिका श्रीमती सुनयना शर्मा और श्रीमती लिली डाबर। अब जिले के कर्मचारी इन दोनों की आवाज सुनने के अभ्यस्त हो गए हैं। पूरे चुनाव के दौरान जितना अन्य लोगों का कार्य महत्वपूर्ण होता है उतना ही महत्वपूर्ण इन दोनों शिक्षिकाओं का भी। इन्हें हर चुनाव में स्टेडियम में संदेश प्रसारित करने का कार्य दिया जाता है। यह कार्य जिले के जिलाधीश सहित निर्वाचन पर्यवेक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होता है। श्रीमती सुनयना शर्मा और श्रीमती लिली डाबर कहती है, यह कार्य चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखकर करना होता है इसलिए काफी चुनौती पूर्ण होता है। श्रीमती सुनयना शर्मा और श्रीमती लिली डाबर इंदौर जिले में आयोजित होने वाले लगभग सभी सरकारी आयोजनों में संचालन की जिम्मेदारी भी संभालती हैं। उन्हें गर्व है कि जहां अधिकांश शासकीय कर्मचारियों को कोई पहचानता तक नहीं है वहीं उनकी इस प्रतिभा ने उन्हें जिले में और प्रदेश में काफी पहचान दिलाई है।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *