
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय वि.वि. सिलीकान सिटी द्वारा सांस्कृतिक संध्या का रंगारंग आयोजन शिवाजी चौराहा पर सौल्लास किया गया, जिसमें विधायक मधु वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्रह्मकुमारी ज्योति दीदी की अध्यक्षता में माउंट आबू से आए भजन गायक बी.के. अविनाश ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध बनाए रखा। सिलीकान सिटी के बच्चों ने राम, लक्ष्मण, जानकी के रूप में नाटिका का मंचन किया, वहीं लक्ष्मी और विष्णु के रूप में भी बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं तथा भारत माता के रूप में बालिका ने ‘भारत फिर भरपूर बनेगा’ गीत की प्रभावी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब थिरकाया। इस मौके पर रेडियो सरगम 90.8 एफएम के निर्देशक आशीष गुप्ता ने बच्चों से आग्रह किया कि वे तनाव से मुक्ति के लिए प्रतिदिन योग एवं ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। प्रारंभ में सिलीकान सिटी आश्रम की ओर से बी.के. अन्नपूर्णा बहन, रुक्मणी बहन एवं ज्योति बहन ने सभी अतिथियों को साफे पहनाकर ईश्वरीय ज्ञान का संदेश दिया। कार्यक्रम में चेतना मिश्रा, कीर्ति शर्मा, किरण सूर्यवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आभार माना पार्षद लक्ष्मी वर्मा ने। कार्यक्रम में सिलीकान सिटी एवं आसपास की सभी रहवासी कालोनियों के नागरिक एवं बच्चे शामिल हुए।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel