
हमारी पूज्य माताजी एवं कांतिलाल, राजेन्द्र कुमार(राजेन्द्र स्टोन क्रशर टाण्डा) के काकीसा, ज्योतिंद्र, अभय, डॉ रविंद्रजैन, राहुल,विपिन, निर्देश,विकास, प्रतिक,दिल्पेश,संदेश,लवेश, तन्मेष,अभिधान,नेहल के दादीसा श्रावकरत्न स्व.श्री रतनलालजी श्रीश्रीमाल की धर्मपत्नी
श्रीमती सुगनबाई श्रीश्रीमाल का दिनांक 19 जून 2024 बुधवार कोअरिहंत शरण हो गया।
सद्धभावना सभा
23 जून 2024 रविवार को सायं 7.30 बजे से 9 बजे तक श्री एस पी शाह जयंतसेन आराधना भवन श्री सीमंधर जिनालय वैष्णव कन्या स्कूल के सामने गुमास्तानगर इंदौर पर रखी गई है।
जिनेंद्र कुमार
(विकास मेडिकोज सुखलिया)
अशोक जैन(पूर्व रा. महामंत्री अभा राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद व रिटायर्ड डेव्हलपमेंट ऑफिसर एल आय सी इंदौर)
रमेशजैन( RC jain CAB LIC इंदौर)
सुनील जैन (वर्धमान मेडिकोज उषानगर इंदौर) निर्मल जैन (पत्रकार,रत्नराज मेडिकल टाण्डा)
अनिल जैन (अभिधान इंश्योरेंस, राजवाड़ा इंदौर) कुशल जैन(अचीवर स्पोकन इंगलिश क्लासेस इंदौर) एवं श्रीश्रीमाल परिवार टांडा इंदौर