
संभागायुक्त श्री मालसिंह ने एमवाय परिसर में गरिमामय कार्यक्रम में नवनिर्मित लायंस आश्रय स्थली का लोकार्पण किया। यह समारोह एमवाय परिसर के आयुष्मती भवन में किया गया। इस लायंस आश्रय स्थली में कैंसर पीड़ित बच्चों के परिजनों एवं अन्य रोगियों के परिजनों के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, लायन कमलेश जैन, श्री यश शर्मा, श्री योगेंद्र रूनवाल, श्री अनिल खण्डेलवाल आदि विशेष रूप से मौजूद थे। श्री मालसिंह ने एमवाय में मरीजों की सुविधा के लिये नवनिर्मित वार्डों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वार्डों की पलंग, बिस्तर सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि मरीजों की सुविधा में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाये। उन्हें हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायें और यह वार्ड शीघ्र प्रारंभ करें।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel