इंदौर शहर के प्रतिष्ठित सुपरबाइकर और व्यापारी हर्ष तलरेजा द्वारा मध्य प्रदेश का अब तक का पहला और सबसे बड़ा बाइकिंग कार्निवल इंदौर में आयोजित किया गया यह दो दिवसीय उत्सव मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए एक रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा। इसमें स्टंट शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, डीजे नाइट जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। भारत की पहली व प्रसिद्ध विजुअल डीजे, वीडीजे क्षितीजा संग डीजे अक्षत, डीजे ग्रूव रानी, एमसी राहुल, ज़िद्दी बैंड, स्टेंडअप कॉमेडियन शुभु ने प्रस्तुति दी पूरे भारत के राइडर्स इस कार्यक्रम में भाग लिया इसमें मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बाइकर कम्युनिटी जैसे बॉर्न बाइकर्स अमित भसीन, सोहिल पटेल, चेतन्या सोनी, पीयूष परुळकर, शुभम तिवारी इकलोता मध्यप्रदेश का महिला बाइकर ग्रुप इंडोरेबाइकर्नी सुरभि ममताने, आर्या राव, दीक्षा राठौर, नेहा परचुरे, कोमल मंडलोई मऊ राइडर्स क्लब डॉ. सौरभ मोहंती, श्रीमती वर्णिनी मोहंती, दीक्षा राठौर, ईशा सोनी और अन्य क्लब ब्रॉलर ब्रदर्स डुकाटी ओनर्स क्लब, हार्ले ओनर्स ग्रुप, लाउड स्काउट्स आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इसमें कावासाकी, बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, ट्राइअम्फ,होंडा, अप्रिलिया, कैस्ट्रॉल, रॉयल एनफील्ड सहित कई प्रमुख मोटर साइकिल ब्रांड अपने नवीनतम मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे। जिनकी क़ीमत 10 लाख से 1 करोड़ तक है। यहाँ सभी बाइकर, बाइक प्रेमी और सभी युवा राइडर, जो बाइकिंग को अपना जुनून मानते हैं, ने भारी संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacorसंपूर्ण भारत के राइडर्स इंदौर में पहली बार
