
राजमोहल्ला, इंदौर निवासी श्री पुरुषोत्तम दास सेतीया का आकस्मिक निधन हो गया, परिजनों ने अर्द्धरात्रि 1.30 पर मुस्कान ग्रुप को सुचित किया अलसुबह 3.30 बजे मुस्कान ग्रुप एव शंकरा आई सेंटर के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न हुए। पुत्र ने भीगी आँखो से पिता की आंखों का दान किया, जिससे किसी और के अंधेरी जिंदगी में उजियारा हो सके।