
डॉ रमेश बाहेती, स्टील ट्यूब्स ऑफ़ इंडिया की धर्मपत्नी एवं स्वर्गीय श्री बाबूलाल बाहेती की पुत्रवधू श्रीमती रजनी बाहेती का आकस्मिक निधन आज सुबह हो गया हैं। अंतिम यात्रा कल शनिवार 4 नवंबर २३ ,शाम 4:00 बजे उनके निवास काउंटी वाक, झलारिया से रिजनल पार्क, पिपलिया पाला जाएगी।