वरिष्ठ भाजपा नेता शहीद हेमुकालानी मण्डल उपाध्यक्ष व पूर्व नगर मंत्री श्री केशव वर्मा की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली वर्मा का देवलोकगमन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 नवंबर 2023 बुधवार को प्रातः 11:30 बजे पर निज निवास:- बापू नगर (वीर सावरकर नगर), आनंद हास्पिटल के पीछे, इंदौर से जूनी इंदौर मुक्तिधाम जाएगी।
शोकाकुल : समस्त वर्मा परिवार