श्रीमती विजयादेवी मारू

मेरी भाभीसा एवं सुबोध-रितु मारु व Dr. सारिका–Dr भरत जी सिंघानिया की माताजी, सौम्या–शौर्यजी व अक्षरा की दादीजी श्रीमती विजया देवी मारू धर्मपत्नी स्व. सुरेन्द्र कुमार जी मारू, बड़नगर वाले का अरिहंत शरणम सोमवार दिनांक 08 जुलाई 2024 को हो गया है। शवयात्रा मंगलवार 09 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे, निज निवास झाबुआ टावर्स, सेन्ट्रल मॉल के पास, RNT मार्ग, इन्दौर से रामबाग मुक्ति धाम जावेगी।
निर्मल कुमार मारू,
सुबोध कुमार मारू
लालाजी तोलाराम