श्रीमती शशिदेवी शुक्ला
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी व सुनील शुक्ला (स्वयंसेवक, भाजपा विस्तारक), सतीश शुक्ला (पूर्व शिक्षक) की माताजी राम शुक्ला, एडवोकेट लखन शुक्ला, भरत शुक्ला, डॉक्टर शत्रुघ्न शुक्ला, विनायक शुक्ला की दादी जी पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीमती शशिदेवी शुक्ला जी का दुःखद निधन दिनांक 17/05/2024 को हो गया है, जिनकी शव यात्रा शाम 5:00 बजे निज निवास 556 लाबरिया भेरू जिला अस्पताल गुजराती कालोनी के पास से पंचकुईया मुक्तिधाम इंदौर जाएगी ।
राजेश शुक्ला
पूर्व पार्षद, वार्ड क्रमांक 67 इंदौर