श्रीमती कमला सोलंकी

मेरी माताजी, स्व. आनंदीलाल जी सोलंकी की धर्मपत्नी, कमलचंद सोलंकी की भाभीजी, राजेंद्र की काकीजी, मुकेश, मनोज की बड़ी मम्मीजी, चाहत, यश, हिमेश, आनंद की दादीजी श्रीमती कमला सोलंकी का 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को अरिहंत शरणं हो गया है। अंतिम प्रयाण यात्रा दिनांक 17 अप्रैल 2024 बुधवार को प्रातः 10 बजे निज निवास 133, क्लर्क कॉलोनी से मालवा मिल मुक्तिधाम जायेगी।
शोकाकुल
राजेश सोलंकी एवं सोलंकी परिवार क्लर्क कॉलोनी इंदौर संपर्क 9826738615 8989505780