श्रीमती स्नेहलता नाहर

अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है की मेरी धर्मपत्नी स्नेहलता नाहर, नीतीश नाहर एवं नीता बापना की माताजी ,महेंद्र बापना की सासुजी, सुभाष नाहर की भाभीजी, प्रकाश,जीवन,सुरेश, नवीन के काकीसा,रोमिल एवं रोहित की बड़ी मम्मी, स्वर्गीय राजेंद्र एवं सुरेन्द्र मेहता की बड़ी बहन का आज दिनांक 29/03/24 को देवलोकगमन हो गया है, शवयात्रा निज निवास 5/18 “स्नेह शांति ” महेशनगर से 4:30 बजे पंचकुइया मुक्तिधाम पर जाएगी। शोकाकुल : शांतिलाल नाहर एवं परिवार