
अत्यंत दुख के साथ सुचित करने मे आता है कि श्री क्षत्रिय धनगर सेवासंघ, इंदूर व श्री अहिल्योत्सव समिति के पूर्व सचिव, श्री रविन्द्र गावड़े एवं श्री नितीन गावड़े के पिताजी श्री विट्ठलराव जी गावड़े का दुख:द निधन हो गया है। अंतिम यात्रा 28 जनवरी को प्रातः 12 बजे निज निवास 410 “बी” उषानगर एक्स. (गणेश मंदिर के सामने) से पंचकुईया मुक्तिधाम जावेगी।