
पूर्व एमआईसी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल जी बिंदल के पूज्य पिताजी वरिष्ठ समाजसेवी श्री बसंतीलालजी बिंदल का आकस्मिक बैकुण्ठवास् हो गया। अंतिम यात्रा आज दिनांक 4 फरवरी, रविवार को अपराह्न 3 बजे निवास 55, जानकीनगर से निकलकर पिपलियापाला रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी।