अपने इंदौरी वाकई निराले हैं। वे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि देश और दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। मतदान के दिन एक इंदौरी को भी खूब सुझी। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तर्ज पर इंदौर की सड़कों पर निकल पड़े। जहां से गुजरे, सभी के लिए कौतुहल का विषय बन गए। इंदौर की जनता ने भी उन्हें जमकर निहारा।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slotवे भी निकल पड़े रोड शो के लिए !
