
बीबीसी के नाम से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार और ख्यात फिल्म समीक्षक श्री बृजभूषण चतुर्वेदी का आज निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। श्री चतुर्वेदी ने अब तक हुए 52 राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में से 51 फिल्म फेस्टीवल कवर किए थे। उनके द्वारा फिल्मों पर कई विशेषांक भी प्रकाशित किए गए, जिनमें कई दिग्गज फिल्म कलाकारों के साथ ही निर्माता-निर्देशकों के साक्षात्कार समाहित किए गए हैं। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने अपने वरिष्ठ साथी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब की पूरी टीम एवं इंदौर के मीडिया जगत की ओर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री चतुर्वेदी का अंतिम संस्कार आज शनिवार शाम 5 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर होगा।