
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल दो दिवसीय भ्रमण पर शनिवार 25 नवम्बर 2023 को दोपहर 12:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर जिले के डॉ. अंबेडकर नगर महू आयेंगे। वे यहां इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल 25 नवम्बर को दोपहर 3:10 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचेंगे। वे दोपहर 3:25 बजे महू की इंफेन्ट्री म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। अपरान्ह 4:20 बजे चौरल रिसार्ट पहुंचेंगे। वे शाम 5:30 बजे एडब्ल्यूसी वीआईपी गेस्ट हाउस महू में आयेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 26 नवम्बर 2023 को श्री मंगूभाई पटेल सुबह 10:30 बजे डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंस महू में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। श्री पटेल इसी दिन दोपहर 1:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा महू से उज्जैन के लिये रवाना होंगे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/