
खंडवा रोड के आई टी पार्क चौराहे पर यातायात प्रबंधन मित्र श्री श्याम सुंदर बिहानी अपनी सेवा दे रहे थे तभी उनकी नजर एक पार्सल पर पड़ी जो शायद किसी वाहन से सड़क पर गिर गया था। उन्होंने ने वो पार्सल उठाकर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को सौपा और पार्सल पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल किया जो किसी शेरसिंह नामक व्यक्ति ने उठाया। पार्सल गुम हो जाने से वो बहुत परेशान थे और पार्सल की खोज में यहां वहां भटक रहे थे। बिहानीजी का फोन पाकर उनकी परेशानी दूर हुई और आकर उन्होंने अपना खोया हुआ पार्सल प्राप्त किया।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/