
राजस्व प्रभारी श्री निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक श्री गोलू शुक्ला द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा व आस-पास के क्षेत्रो में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ व सडक किनारे सामान रखकर विक्रय करने वालों को समझाईश दी गई। साथ ही अपील की गई कि सामान दुकान के अंदर रखकर ही विक्रय करें अन्यथा निगम द्वारा सामान जब्ती के साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान राजस्व प्रभारी श्री निरंजनसिंह चौहान, क्षेत्रीय पार्षद, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, श्री मनोज पाठक, रिमव्हूल विभाग की टीम व अन्य उपस्थित थे। महापौर श्री भार्गव द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा में रेहडी व फुटपाथ पर सामान रखकर विक्रय करने वालो दुकानदारों को सर्वप्रथम आज समझाईश देते हुए कहा कि शहर के बेहतर यातायात को बनाने के साथ ही राहगीरों के आवागमन को देखते हुए, निगम द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत आज दुकानदारों को समझाईश दी गई है, इसके पश्चात भी अगर दुकानदारों द्वारा रोड़ पर या फुटपाथ पर सामान रखकर सामान का विक्रय किया जाता है कि निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। इसके साथ ही महापौर जी द्वारा राजबाड़ा के मध्य सीटी बस के संचालन को लेकर भी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित कि निर्धारित समय व स्थान पर ही सीटी बस का संचालन करते हुए, समय सीमा का भी ध्यान रखे, यहां-वहां सीटी बस को खडा ना रखे, ताकि आमजन को यातयात मे सुविधा मिले। इस दौरान महापौर श्री भार्गव, विधायक श्री शुक्ला व राजस्व प्रभारी श्री चौहान द्वारा शहर के समस्त व्यवसायियो से हाथ जोड़कर अपील की गई कि वह अपने व्यवसाय का संचालन दुकान परिसर में ही करे, सडक व फुटपाथ पर सामान रखकर कर व्यवसाय ना करें, आज हमारे द्वारा आप सभी को समझाईश दी जा रही है, शहर के विकास में सहयोगी व्यापारियो से निवेदन किया कि आप सभी के सहयोग से शहर के यातायात में सुधार होने के साथ ही नागरिकों को यातायात सुगम होगा व पैदल फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों को भी चलने में सुगमता होगी, अन्यथा निगम द्वारा मुहिम चलाकर, ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। साथ ही समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वह अपनी दुकानों के बाहर वाहन पार्किंग ना करते हुए, निर्धारित पार्किग स्थल पर ही वाहन को पार्क करें। महापौर श्री भार्गव, विधायक श्री शुक्ला द्वारा राजबाडा से दौरा प्रारम्भ कर, राजबाड़ा के उद्यान के चारो ओर, गोपाल मंदिर की गली, अटाला बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजुरी बाजार, इमामबाडा, गोपाल मंदिर के पीछे, बर्तन बाजार, सीतलामाता बाजार, बजाजखाना चौक, मारोठिया बाजार, कपडा मार्केट व आस-पास के मुख्य बाजारो व स्थानो पर पैदल घूमकर व्यवसायियो से चर्चा की जाकर, समझाइश दी गई। इस मौके राजस्व प्रभारी व अपर आयुक्त राजस्व तथा अपर आयुक्त यातायात भी साथ थे, महापौर श्री भार्गव द्वारा व्यापारियों को समझाईश के साथ ही संबंधित अपर आयुक्त व रिमूव्हल टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आज हम समझाईश देने आए है, यदि व्यवसायियो द्वारा फुटपाथ पर सामान रखकर व्यापार किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही करते हुए, बाहर रखा सामानर जप्त करने की कार्यवाही की जावेगी।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot