Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

मध्य प्रदेश कला महोत्सव 2.0

13, 14, 15 जनवरी
गांधी हॉल, इंदौर

इस बार पूरी तैयारी के साथ
एक बार फिर से
कला और साहित्य को समर्पित महोत्सव
जिसमें आर्ट एग्जिबिशन के साथ–साथ बहुत कुछ विशेष होने जा रहा है |

👉🏻 १०० कलाकारों द्वारा 6000 स्क्वायर फीट में पतंग और धागे से श्री रामलला और अयोध्या की प्रतिकृति का निर्माण और विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा |

👉🏻देशभर से १०० विशिष्ट कलाकृतियां प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी |

पिछड़े, असहाय और दिव्यांग कलाकारों हेतु विशेष अवसर और मंच

तैयार हो जाइए
कलास्तम्भ : मध्य प्रदेश कला महोत्सव 2.0 के लिए

👉🏻जहां होगा लोहड़ी, मकर संक्रान्ति और पोंगल का एक साथ आनन्द, गजक और तिल्ली के लड्डू की मिठास के साथ पंजाबी ढोल पर थिरकते हम सभी कलाकार, शानदार फूड आइटम्स और यूनिक आर्ट & शॉपिंग स्टॉल्स भी।

👉🏻 साहित्यकारो और कवियों के लिए विशेष आयोजन

👉🏻 साहित्यिक गोष्ठी और पुस्तक विमोचन के लिए भी साहित्यकार आमंत्रित हैं। दुगने उत्साह के साथ नए वर्ष का स्वागत कला के अद्भुत समागम से, जहां विभिन्न प्रतियोगितां भी होगी। नाट्य, कला, संगीत, नृत्य, कविता, गायन, वादन या किसी भी विधा
में आप महारत हासिल है तो ये आयोजन आपके लिए है।

पंजीकरण के लिए वेबसाईट
www.kalastambh.com

आग्रहकर्ता
पुष्कर सोनी
निदेशक कला स्तंभ
कला स्तंभ मध्य प्रदेश कला महोत्सव
7509922082

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *