भारतीय पंचांग कालज्ञान का एकमात्र प्रामाणिक स्त्रोत

संसार में कालगणना हेतु अनेकों प्रकार के केलेंडर प्रचलित हैं किन्तु हमारा “भारतीय पञ्चांग” कालज्ञान का एकमात्र प्रामाणिक एवम् वैज्ञानिक स्तोत्र हैं। काल का सूक्ष्मातिसूक्ष्म वैज्ञानिक विवेचन केवल “भारतीय पंचांग” द्वारा ही संभव हैं।.उक़्त उदगार भगवद्भक्तमण्डल द्वारा इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित भगवद्भक्तमण्डल पञ्चांगम के विमोचन के अवसर पर आचार्य श्री आशीष कृष्णजी ने व्यक़्त किये। इस अवसर पर राष्ट्र कवि सत्यनारायण जी सत्तन ने “भारतीय पञ्चांग” से आम जन को भक्ति के मार्ग से शक्ति मिले यह शुभाशीर्वाद दिया। सांसद शंकर लालवानी ने आचार्य श्री आशीष कृष्णजी द्वारा “भारतीय पञ्चांग” के निर्माण को सनातन के प्रसार हेतु अनुकरणीय पहल बताते हुवे इंदौर की जनता की ओर से आचार्य जी का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आचार्य श्री अर्पित कृष्णजी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आयोजन में सैकड़ो की संख्या में शहर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य जन भगवद्भक्तमण्डल के सदस्य मौजूद रहे। अतिथि स्वागत सुनील वर्मा, त्रिपुरारीलालजी एवं एकता मेहता ने किया संचालन कमल आहूजा व आभार प्रदर्शन पवन शर्मा ने किया।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *