
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के सहयोग से 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के अवसर पर विधानसभा 1 के सुंदर नगर स्थित रिद्धि-सिद्धि गार्डन पर 4 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों व विधानसभा के प्यारे बच्चों को सनातनी धर्म की रक्षा की प्रेरणा देती फिल्म “चार साहिबजादे” दिखाने का आयोजन किया गया। आयोजन में मौजूद पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सिख समाज के वीर महात्मा परम पूज्य श्री गुरु गोविंद सिंहजी व उनके बेटों ने हमारे देश व समाज के लिए बलिदान दिया। उसको ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जाए इसका निर्णय किया गया है और उस बात को ध्यान में रखते हुए मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा “चार साहबजादे” फिल्म, जो गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों के पराक्रम पर बनी है, दिखाने का निर्णय किया था, ताकि बच्चों में भी वीरता पराक्रम का भाव जागे। आकाश विजयवर्गीय ने बच्चो संग नीचे दरी पर बैठ कर पूरी फिल्म देखी, अपने बीच लोकप्रिय जननेता को फिल्म देखता देख भी बच्चो का उत्साह कई गुना बढ़ गया था।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot