
पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययशाला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एवं सीएमएस वातावरण द्वारा वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर वेटलैंड साइट सिरपुर तालाब पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन इन्दौर प्रेस क्लब में किया गया। प्रदर्शनी के द्वारा पद्मश्री भालू मोंढे के द्वारा सिरपुर तालाब के संरक्षण के लिए किये गए अथक प्रयासों को दिखाया गया। इस अवसर पर श्री मोंढे द्वारा लिए गए सिरपुर तालाब के फोटो प्रदर्शित किये गए। फोटो के माध्यम से तालाब के इतिहास, वातावरण एवं प्रजातियों को दिखाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि वेस्टलैंड जनरल सेक्रेटरी डॉ मुसोंदा मुम्बा ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की एवं प्रतिभागियों को वेटलैंड साइट के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त सीएमएस वातावरण द्वारा फ़िल्म स्क्रीनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली नरगुन्दे ने भी तालाबों को जीवन रेखा बताया और उनके संरक्षण के लिए सतर्क होने का आग्रह किया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor