प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान ने हाट बाजार आयोजित कर किया छात्र छात्राओं को पुरस्कृत

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के एंटरप्रेनयोरशिप और इनोवेशन क्लब द्वारा आयोजित हाट बाजार उत्सव में संस्थान के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। हाट बाज़ार का उद्घाटन करते हुए प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन, डॉ डेविश जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से संस्थान के छात्रों एवं फैकल्टीज को अपने उद्द्यमिता, कला एवं सांस्कृतिक कौशल दिखने का अवसर प्राप्त होता है और उनके समग्र व्यक्तित्व में और निखार आता है। इस अवसर पर श्रीमती मोनिका जैन, सी.ए. शिखा जैन, डॉ. फेनु जैन, लक्ष्य जैन, जिया जैन सहित पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर डॉ. एस. रमन अय्यर, तथा डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रतीक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। हाट बाजार की प्रमुख संयोजिका डॉ. भारती मलुकानी तथा छात्र समन्वयक, रिदम सराफ ने बताया, हाट बाजार ने संस्थान के छात्र छात्राओं को विभिन्न सांस्कृतिकों के समृद्ध विचारों को एकत्र करने का एक शानदार और रंगीन माध्यम प्रदान किया।
डॉ मलूकानी ने कहा कि हाट बाजार के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में, संस्थान के छात्र आदर्श जैन को एकल गायन, सार्थक सक्सेना को समूह गायन तथा नाविका को नृत्य प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट पहनावे के लिए अमीषा करमचंदानी, चिंतन सोलंकी, जय शर्मा, आरुषि मालवीय, आर्य भारद्वाज, कृष्णा खंडेलवाल, नवम गुप्ता तथा प्रियांशी सिंह को विजेता तथा उपविजेता घोषित किया गया। सभी विजेता तथा उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया वहीं बेस्ट स्टॉल का पुरस्कार बीबीए के छात्र दर्शन सोनगरा को प्रदान किया गया।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *