खेल और युवा कल्याण विभाग इंदौर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष की भाँति 08 विधाओ लोकगीत, लोक नृत्य, एकल नृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल होगा। जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु समूह के युवक, युवतियां भाग ले सकेंगे। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रीना चौहान ने बताया कि इस वर्चुअल आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का विडियो बनाकर 26 दिसम्बर 2023 के शाम 5 बजे तक जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय रानी सराय इंदौर में संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर अपना आवेदन एवं विडियो जमा कर सकते हैं। जिसमें से जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी।