
इंदौर में पासपोर्ट सेवा केंद्र अब नए भवन में स्थानांतरित हो गया है। पासपोर्ट आवेदकों को सूचित किया गया है कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आनंद वन, स्कीम नं.140,आईडीए कॉम्प्लेक्स, पिपिलिहाना, इंदौर को 18 दिसम्बर, 2023 से स्थानांतरित किया जा रहा है। पासपोर्ट सेवा केंद्र, इंदौर अब अपने इस नए पते से चालू होगा। नया पता पासपोर्ट सेवा केंद्र, दूसरी मंजिल, गोल्ड प्लाजा,अपोलो डीबी सिटी, निपानिया, इंदौर, एमपी पिन: 452010 होगा। नई सुविधा पिछली सुविधा का उन्नयन है और पासपोर्ट सेवाओं की उच्च मांग को संभालने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी एवं मध्यप्रदेश के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी श्री शितांशु चौरसिया ने बताया है कि नए पासपोर्ट सेवा केंद्र में अधिक संख्या में काउंटर और बेहतर सुविधाएं हैं, जो नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगी। इसमें महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं भी होंगी। श्री चौरसिया ने बताया है कि 18 दिसंबर,2023 को 15 आवेदनों के साथ परीक्षण होगा और 19 दिसंबर,2023 से यह केंद्र पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील हो जाएगा। पता परिवर्तन के संबंध में सभी आवेदकों को SMS के द्वारा सूचना भी भेजी गई है। किसी भी तरह की समस्या होने पर आवेदक rpo.bhopal@mea.gov.in पर मेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot