
श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में पंचकुइया, भूतेश्वर रोड स्थित नर्मदा मैया के मंदिर में गजासीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज एवं अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में पूजा-अर्चना एवं आरती कर मां नर्मदा को निर्मल, पवित्र एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के साथ ही जल के दुरुपयोग को रोकने की अपील की गई। सैकड़ों भक्तों ने इस मौके पर नर्मदा के अगले चरण के लिए शासन एवं नगर निगम के अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द शहर के बढ़ते हुए विस्तार को देखते हुए नर्मदा को भी वंचित घरों तक पहुंचाया जाए। समिति के संयोजक हरि अग्रवाल, अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एवं राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर दादू महाराज ने कहा कि मां नर्मदा का अवतरण प्राणी मात्र के लिए ही हुआ है। इसका जल पवित्र एवं अमृत तूल्य माना गया है। इसकी पवित्रता को बनाए रखना हमारा नैतिक कर्त्तव्य है। अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप ने कहा कि पूरे देश एवं प्रदेश में मां नर्मदा का ही जल पावन और पवित्र है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet